थांदला बदनावर हाईवे रोड पर झाबुआ धार जिले की माही नदी पर बनी दो चेक पोस्ट…सभी वाहनों की हो रही चेकिंग।
सारंगी@संजय उपाध्याय
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन थांदला बदनावर हाईवे पर सारंगी चौकी के अंतर्गत माही नदी के तट पर झाबुआ धार दोनों और की सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित की गई है जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा आने जाने वाले सभी वाहनों की सगन चेकिंग की जा रही है वाहन चालक भी पुलिस प्रशासन को सहयोग कर रहे है और अपने वाहन चेकिंग करवा रहे हैं माही नदी के एक तट पर एक तरफ झाबुआ जिले की चेक पोस्ट है तो दूसरी तरफ धार जिले की चेक पोस्ट है दोनों चेक पोस्ट पर अपने-अपने जिले के ड्यूटी पर तैनात पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा वाहन चेकिंग किये जा रहे हैं संवाददाता से चर्चा करते हुए पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आचार संहिता के लगते हुए विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए गठित किए गए स्थानीय निगरानी दल के द्वारा सगन चेकिंग की जाएगी तथा आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी।