थांदला के इस गांव में आया गो वंश का मामला,, 09 आरोपियों पर हुई एफआईआर दर्ज।
थांदला@डेस्क रिपोर्ट
परवलिया समीप स्थित गांव इटावा में आज गो हत्या का मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 9 लोगों के खिलाफ एफआरआई दर्ज की।दलसिंह वसुनिया निवासी ग्राम इटावा द्वारा एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया गया कि मेरे गांव में कुछ लोगों द्वारा गोवंश हत्या की जा रही थी जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा और विरोध करने पर सामने से आरोपियों द्वारा पत्थर लेकर हमला करने की कोशिश की गई तभी मेरे द्वारा डायल 100 पर फोन लगाया गया। जिसे देख आरोपी मौका छोड़कर फरार हो गए मौके पर मिले 20 किलो गौमांस एवं खाल को पुलिस जप्त कर काकनवानी थाने पर ले आई एवं आरोपी (1)पत्तु गवाला वसुनिया,(2) मादु बस्सु वसुनिया ,(3)जहू दलजी वसुनिया ,(4)हकमा रतन वसुनिया ,(5)गलाल कलजी बरिया ,(6)रसिया गुमान वसुनिया ,(7) गेन्दाल दलजी वसुनिया (8)सेमान गवला वसुनिया (9)खीमा गवला वसुनिया निवासी काकड़िया फलिया इटावा पर गोहत्या मामले मे एफआरआई दर्ज करी।