Uncategorized
थांदला के साईं नर्सिंग होम को किया सील , कल इलाज में लापरवाही के दौरान हुई थी 19 वर्षीय बालिका की मौत।

थांदला/खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
थांदला के साईं नर्सिंग होम को प्रशासन ने यहां अभी-अभी सील कर दिया है, बताया जा रहा है कि कल शाम इलाज में लापरवाही के दौरान एक 19 वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी, जिसके चलते परिजनों ने यहां जमकर हंगामा किया था, और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था ,जिस पर आज प्रशासन ने जांच के बाद साईं नर्सिंग होम को तत्काल सील कर दिया है।