Uncategorized
थांदला – पेटलावद हाईवे SH 18 का पुल हुआ क्षतिग्रस्त…तत्काल वाहनों के रास्ते बदले गए….प्रशासन मौके पर।

थांदला@आनंदीलाल सिसोदिया
थांदला पेटलावद हाईवे SH18 के बीच सेमलपाड़ा के समीप भारी बारिश के चलते हाईवे का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है , कई वाहनों का वहां लंबा जाम लग गया है , फिलहाल वाहनों के रास्ते बदले गए हैं। पिछले वर्ष भी यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ था , जिसे सुधारा गया था, इस वर्ष भी यही पुल एक बार फिर बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुआ है , कहीं ना कहीं प्रशासन की बड़ी लीपापोती देखने को मिल रही है। फिलहाल प्रशासन मौके पर है ,और उन्होंने तत्काल वाहनों के रास्ते बदले गए हैं ,बड़े वाहनों को रोक दिया गया है।