Uncategorized
थांदला पेटलावद SH 18 का क्षतिग्रस्त पुल हुआ मरम्मत , पुल से आवागमन हुआ प्रारंभ।
थांदला@मंजू मनोज परमार
थांदला पेटलावद नेशनल हाईवे मार्ग पर सेमलपाड़ा के समीप भारी बारिश के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका मरम्मत कार्य काफी दिनों से चल रहा था ,मार्ग अन्य रास्तों से डायवर्टेड किया गया था , जिसके बाद से पूल का मरम्मत कार्य चल रहा था , आज पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है और पुल से आवागमन शाम से शुरू हो गया हे।