थांदला पुलिस को मिली बडी सफलता लाखो रूपयों की नकजबनी का किया पर्दाफाश।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
गत दिनो थाना थांदला क्षैत्र अन्तर्गत ग्राम नौगांवा में कुल तीन मकान जिसमें मिम्मोह ऊर्फ विक्की पिता सूरेश पांचाल निवासी नौगांवा, धर्मेन्द्र पिता गोपालदास बैरागी, महेश पिता रूपसिंह कटारा निवासीगण नौगांवा के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोडकर घरों के अन्दर रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपये कुल 128700 रूपये का मश्रुका चुराकर ले गये थे जिस पर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 977/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया था । उक्त अपराध की पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अअपु थांदला श्री रविन्द्र राठी,थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, एवं चौकी प्रभारी नौगांवा कार्यवाहक सउनि विरेन्द्रसिंह चौहान को निर्देशित किया गया था । जिस पर टीम गठित की जाकर अज्ञात बदमाशों की पतारशी के दौरान दिनांक 06.12.2023 को मुखबीर की सूचना पर बबलू पिता पुनिया हेलोत निवासी सजेली नानिया सात, फोरतू पिता भंदरू कतिजा सजेली जोखनी सात एवं को पकडा जिनसे पुछताछ के दौरान अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर उक्त नकबजनी कारित करना स्वीकार किया गया । जिस पर आरोपी बबलू एवं फोरतरू को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी गया कुल मश्रकुा 58000 रूपये का जप्त किया गया । प्रकरण में अन्य 02 साथी आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, चौकी प्रभारी नौगांवा सउनि विरेन्द्रसिंह चौहान,, आरक्षक 536 चम्पालाल बघेल, आरक्षक 468 रूपेश मेहता, आरक्षक 546 कैलाश की मुख्य भूमिका रही ।