थांदला विधानसभा के खवासा मे हुआ भाजपा कार्यालय का शुभारंभ…..कार्यालय शुभारंभ पर सभी कार्यकर्ता ने एकजुट होकर कमल खिलाने का लिया संकल्प।
खवासा@आयुष पाटीदार
मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव अब काफ़ी नजदीक आ गए हैं इसको देखते हुए आज थांदला विधानसभा के खवासा मे शुभ महूर्त मे भाजपा विधायक प्रत्याशी कलसिंह भाभर के पिताश्री फूलजी भाभर ने मुख्य अतिथि के तोर पर पहुंच का फीता काटकर बाजना रोड गोपाल चौहान के यहाँ कार्यालय का शुभारंम किया इस अवसर पर भाजपा के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री ओमप्रकाश दय्या ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता की पार्टी हैं सभी अपने को विधायक प्रत्याशी समझ कर पार्टी के लिए कार्य करें एवं कमल के फूल पर अधिक से अधिक मतदान करवाकर ऐतिहासिक मतो से विजय बनाकर के कलसिंह भाभर को भोपाल भेजे।इनके बाद जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसिंह चौधरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ठ नेता हरचन्द्र भूरिया आदि ने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया जिसमे सभी ने एक मत होकर पार्टी को जिताने का संकल्प लिया।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम मे तेजस्वी भाभर, गुजरात से आये विस्तारक,राकेश वसावा, न.प उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार, मंडल अध्यक्ष तोलसिंह गनावा,प्रकाश त्रिवेदी,ईश्वर मामाजी,शंकर खराड़ी, गोपाल चौहान, मिडिया प्रभारी अक्षय चौहान,कैलाश नकुम, भारत जादव, विदुर नकुम, केशव सिंह सोलंकी, गजेंद्र सिंगाड, मकोडिया जनपद सदस्य धनसिंह देवदा,अनारसिंह डाबी, गिरधारी वसुनिया, अरविंद कटारा ,काना मुनिया, धनजी सागवा,बहादुर मैडा, बहादुर आर्य, बहादुर भूरिया मादलदा।मंडल के समस्त सरपंच, एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालक महामंत्री कमलसिंह चावड़ा ने किया आभार देवीसिंह देवदा ने माना।