Uncategorized
थांदला विकासखंड में तालाब फूटने से परिवार बहने की मिल रही सूचना, मौके पर मिला एक शव , बाकी की तलाश जारी, पूरा प्रशासन मौके पर।
खवासा/थांदला@आनंदीलाल सिसोदिया
झाबुआ हलचल Exclusive news
झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के ग्राम बहादुर पड़ा में लगतार हो रही अतिवृष्टि से तालाब फूटने की सूचना मिल रही हे , तालाब फूटने से 4 से 5 ग्रामीण बहने की भी सूचना हे, 1 ग्रामीण का शव मौके से बरामद भी हुआ हे , बाकी लोग अभी तक मिले नहीं है जिनकी तलाश की जा रही है , स्थानीय राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हे , पास ही में एक और तालाब की पाल कमजोर होकर टूटने की सूचना भी हे, इस वजह से राहत एवं बचाव कार्य में देरी हो रही हे , झाबुआ जिले में लगातार 40 घंटे से बारिश हो रही हे, जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हे।