ठेंगे पर चुनाव की आचार संहिता !,,,100 रूपए में एक खेप 500 रूपए में महिना धड़ल्ले से निकलों ये हे चेक पोस्ट परवलिया,,,कलेक्टर एसपी के सख्त आदेश को घोलकर पिता मिश्रा।
परवलिया चेक पोस्ट का अवैध उगाई का वीडियो आया सामने।
परवलिया@उमेश पाटीदार
झाबुआ जिले में नवागत कलेक्टर एवं एसपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। अवैध शराब सप्लाई से लेकर बिना बिलों में जा रहे पान मसाला तक के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों में इन दिनों खोफ पैदा हो चुका है। जिसके परिणाम स्वरूप जिले में लगातार कई जगह अवैध शराब पकड़ी अवैध (बिना बिल) पान मसाला जा रहे। जिस पर कार्रवाई करते हुए तेरा लाख की पेनल्टी लगाई।
परंतु वही परवलिया आरटीओ चेक पोस्ट पर बैठा कर्मचारी एसपी और कलेक्टर की धरातल पर की जा रही दिन रात की सख्त कार्रवाई पर पानी फेरता नजर आ रहा है। एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बैरियर में बैठा कर्मचारी पिकअप वाहन चालक से एक खेप के ₹100 और 500 रूपए में महीना भर की स्लिप काट रहा है। बिना जांच पड़ताल किए वाहनों को अवैध वसूली कर निकाल दिया जा रहा है। जो कि आगामी चुनाव में घातक हो सकते हैं।
जबकि परवलिया चेक पोस्ट एमपी की अन्तिम चेक पोस्ट है। और गुजरात से आते हुए पहली चेक पोस्ट पड़ती है। सारे दो नंबर के धंधे वाले चेक पोस्ट पार करने के बाद जंगली रास्ते से गुजर जाते हैं। यहां इस चेकपोस्ट पर कौड़ियों के भाव लेकर अवैध धंधों को तो बढ़ाया जा रहा है। साथ में नवागत कलेक्टर एवं एसपी के सख्त आदेशों का मखौल बन रहा है।
क्या इस अवैध वसूली बाज़ कर्मचारी पर होगी कोई कार्रवाई। या आगे भी इसी तरह चलती रहेगी वसूली,,,?