थम गए बसें, ट्रकों के पहिए,, चालकों की हड़ताल,,हिट एंड रन में ड्राइवरों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून का सभी दूर विरोध हो रहा है।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा:- केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में सोमवार सुबह से ही जिले में धरना शुरू हो गया। इस मामले को लेकर खवासा के आसपास के क्षेत्र के वाहन चालकों ने बामनिया रोड पर ट्रैक्टर व ट्रक खड़ी करके धरना प्रदर्शन शुरू किया। बस ड्राइवर ने 3 दिन की हड़ताल पर मांगे नही मानने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।आप को बता दे कि केंद्र सरकार के सड़क मंत्रालय की ओर से नया कानून बनाया गया है। जिसके तहत वाहन चलाने पर किसी की मौत हुई तो चालक को 7 लाख रूपये जुर्माना होगा एक्सीडेंट होता है तो ड्राइवर को भागना नही हे घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाना है अगर ड्राइवर भागता है तो उसे 10 साल की सजा का प्रावधान है। इस कानून के विरोध में सोमवार से जिले में विरोध शुरू हो गया। देखा जाए तो हड़ताल का असर ग्रामिण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है।