तहसीलदार के सीमांकन में खेल मैदान की जगह यथावत दोनो और के रास्ते पर पाया गया अतिक्रमण तीन दिन में हटाने के निर्देश।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया।निप हायर सेकंडरी स्कूल की प्रभारी प्राचार्य कल्पना वर्मा ने पेटलावाद एसडीएम अनिल कुमार राठौर को खेल मैदान के सीमांकन करने के लिए एक आवेदन दिया था जिस पर आज शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर पेटलावद तहसीलदार मुक़ामसिंह निगवाल ने खेल मैदान सर्वे क्रमांक 789 का सीमांकन किया । तहसीलदार निगवाल के साथ थाना प्रभारी दिनेश रावत पेटलावद आर आई रविन्द्र सिंह नगे, रायपुरिया आरआई अनिल किराड़े पटवारी श्यामपाल चंद्रावत व उनके सहयोगी आठ पटवारियों की टीम ने एव । सीमाकंन के समय स्कूल प्राचार्य एवं ग्राम पंचायत के सचिव तोलसिह निनामा सहसचिव राजेन्द्र सालवी मौजूद रहे तहसीलदार निगवाल ने विधिवत राजस्व रिकार्ड के अनुसार लोहे की कड़ी से नाप तोल किया उन्होंने बताया कि खेल मैदान की जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया किन्तु खेल मैदान के पूर्व की और रास्ते सर्वे क्रमांक 600 पर अतिक्रमण पाया गया है वर्तमान में इस रास्ते पर एक मंदिर बना तथा इस सार्वजनिक रास्ते पर एक दुकान भी निर्मित की हुई है तहसीलदार ने सीमांकन के बाद उक्त सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को 3 दिन में हटाने के निर्देश दिए है। वही खेल ग्राउंड के पश्चिम की ओर सर्वे नम्बर 778 पर भी एक सार्वजनिक रास्ता है जिस पर कुछ अतिक्रमण पाया गया जिसे भी 3 दिन में हटाने के निर्देश दिए है तहसीलदार के सीमांकन से कुल मिलाकर खेल मैदान अतिक्रमण से मुक्त है किंतु खेल मैदान के दोनों ओर रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है अतिक्रमणकर्ता तहसीलदार के निर्दश पर 3 दिन में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएँगे या इस सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए प्रशासनिक अमला कोई कदम उठाता है यह तो तीनों बाद मालुम पड़ेगा
*मैदान के दोनों ओर सार्वजनिक रास्ता इसमे नही होगा कोई हेर- फेर*
खेल मैदान के सीमांकन के बाद राजस्व अधिकारी तहसीलदार मुक़ामसिंह निगवाल ने स्पष्ट कहा है कि खेल मैदान के दोनों और मध्यप्रदेश शासन का शासकीय आम रास्ता है जो आम जनता के आने जाने के लिए है इस रास्ते का उपयोग खेल ग्राउंड ओर आसपास के किसान जरूर कर सकेंगे लेकिन इसमें कोई बदलाव नही कर सकेंगे भविष्य में यहां आने जाने के लिए यह शासकीय आम रास्ता ही रहेगा।
*राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही खेल मैदान*
पटवारी श्यामपालसिंह चंद्रावत ने बताया कि यह खेल मैदान राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही है रिकार्ड में यह जमीन शासकीय काबिल कास्त होकर 0.42 आरा जमीन है।ग्रामीण की लगी भीड़ सीमांकन देखने के खेल ग्राउंड पर