Uncategorized
तपस्वी श्रीमती मुथा के निवास पर पहुँचे विधायक मेड़ा, पूछी सुखसाता।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
आचार्य उमेशमुनिजी मसा के सुशिष्य प्रवर्तक श्री जिनेन्न्द्रमुनि जी मसा की आज्ञानुवर्ती महासती पूज्य अनुपमशिला जी मसा की प्रेरणा से पत्रकार अनिल मुथा की धर्म सहायिका श्रीमती विनीता मुथा ने गर्मजल के आधार पर मासक्षमण की तपस्या की है। उल्लेखनीय है महासती जी के चातुर्मास ने तपस्या का ठाठ लगा हुआ है। मुथा परिवार में ही यह 5 वां मासक्षमण है।तपस्वी श्रीमति मुथा के सुख साता पूछने के लिए विधायक वालसिंह मेड़ा उनके निवास पर पहुँचे और अभिनदंन किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व पार्षद राजकुमार मुथा भी मौजूद रहे।