Uncategorized
उद्यान विकास अधिकारी पद पर देवीलाल सिंगाड़ चयन।
खवासा@आयुष पाटीदार
ग्राम रामपुरिया के देवीलाल पिता मांगीलाल सिंगाड़ का चयन उद्यान विकास अधिकारी पद पर हुआ है। देवीलाल की प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई। पिता मांगीलाल ने बताया खेती करते थे और मजदूरी करते थे ।पत्नी सुंदरी ने मजदूरी कर अपने बेटे को पढ़ाया। सुंदरी ने कहा बेटे का चयन उसकी अथक मेहनत का नतीजा है। देवीलाल के चयन पर बसु वसुनिया,दिनेश मैडा,दुलेसिंह राणा,विजय मुनिया, बंटी,संदीप मुनिया,सहित ग्रामीणों ने हर्ष जताया।