उज्जैन-अहमदाबाद स्टेट हाइवे पर हादसा : दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत एक गाड़ी पर सवार दंपति की हुई मौके मौत 2 अन्य हुए घायल।
थांदला@आयुष पाटीदार
उज्जैन-अहमदाबाद स्टेट हाइवे 39 पर देर शाम काकनवानी पुलिस थाने के समीप पेट्रोल पंप के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमे दो मोटर साइकल की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में काकनवानी की ओर से आ रहे बाइक सवार दंपति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर परवलिया की ओर से बाइक से आ रहे 2 अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही काकनवानी थाने से पुलिस पहुंचकर 108 की मदद से थांदला शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां इन घायलों का इलाज किया जा रहा हैं।
मोटर साइकल सवार दंपती परवलिया के समीप खान्दन गांव के बताए जा रहे हैं। जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर 2 अन्य मोटर साइकल सवार काकनवानी और हरीनगर के बीच ग्राम देवका के बताए जा रहे है। जो कि हादसे में घायल हो गया है। यह घटना दोनो मोटर साइकल की तेज रफ्तार के कारण हो सकती है।