उज्जैन जिले के मकड़ोन में हुई घटना को लेकर पाटीदार समाज ने चौकी प्रभारी को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- उज्जैन जिले के गांव मकड़ोन में असामाजिक तत्वों द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल कि मूर्ति को ट्रेक्टर से तोड कर आगजनी घटना को अंजाम दिया। जिससे पाटीदार समाज में सभी जगह काफी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है, इसके चलते मुख्यमंत्री के नाम आज ग्राम खवासा में पुलिस चौकी पर आवेदन दिया गया और मांग की हे की आरोपी को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही कर राजद्रही घोषित कर मकान तोडे जाए अगर उक्त मांग पूरी नहीं होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सरदार पटेल युवा संगठन जिला उपाध्यक्ष जयेश पाटीदार,जितेंद्र पटेल, राकेश पाटीदार,अश्विन भगत,विनोद भगत, कमलेश कोटवार, शैलू भगत, भेरूलाल मेलावत,अभिषेक डेरिया, कमल मैंण , मंजू मेलावत, राधा पाटीदार, खुशी पाटीदार,मदन रावटिया,सुरेश भगत आदि मौजूद रहे।