Uncategorized

उप तहसील सारंगी का अतिरिक्त प्रभार तहसीलदार निगवाल को सौंपा।

सारंगी@संजय उपाध्याय

सारंगी पेटलावद तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल को जिला कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने सारंगी उप तहसील का अतिरिक्त प्रभार सोपा है । उल्लेखनीय है कि सारंगी उप तहसील की प्रभारी नायब तहसीलदार शालिनी श्रीवास्तव का 06 अक्टूम्बर को धार स्थांतरण हो जाने से सारंगी का काम-काज प्रभावित हो रहा था । जिसके चलते एसडीएम अनिल कुमार राठौर की अनुशंषा पर कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने आगामी आदेश तक सारंगी उप तहसील का प्रभार तहसीलदार निगवाल को सोपने का आदेश जारी किया है , श्री निगवाल अब पेटलावद सहित सारंगी तहसीलदार का भी कामकाज देखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×