#Jhabuahulchul
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
वृद्धजन हमारे समाज का घर परिवार का आधार है,घर की नींव के बिना घर मजबुत नहीं बनता वेसे ही एक अच्छे परिवार समाज का निर्माण बिना वृद्धजनों के संभव नहीं है।अंतराष्ट्रीय वृद्घ दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद पेटलावद के द्वारा 01 अक्टुबर को नगर परिषद के सभागृह में नगर के वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मान नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री सुनील राठौर ने वृद्धजनों का हारफ़ुल माला व शाल भेट् कर सम्मान किया. कार्यक्रम में श्री उचबजी टेलर,श्री कैलाशचंद्र पवार, श्रीमती मांग बाई पवार,श्री रामलाल धानुक, श्री नारायणलाल राठौर, श्रीमती कमलाबाई राठौर, श्रीमती जायबला शाह, श्री धन्ना डामर,श्रीमती रंभबाई राठौर,श्री बद्रीलाल सोनी, श्रीमती पार्वती बाई दंगल, श्री शेतनमल पवार,श्रीमती कांता बाई पवार, श्रीमती नर्मदाबाई परमार,श्री कैलाशचंद्र जानी,श्रीमती भूरीबाई सोलंकी,श्री रमेशचंद्र सोलंकी,श्री वीरेंद्र सोनी का माला पहनाकर सम्मान किया गया। निकाय के कर्मचारी श्री विपुल नामदेव योजना प्रभारीमोजूद थे।