वाहन चालक क्षमता से भी ज्यादा सवारी बिठा रहे, हादसे की आशंका…पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहे वाहन फिर भी पुलिस प्रशासन मोन।
वाहन चालक क्षमता से भी ज्यादा सवारी बिठा रहे, हादसे की आशंका…।
पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहे वाहन फिर भी पुलिस प्रशासन मोन….।
खवासा@आयुष पाटीदार ✍️
खवासा:- खवासा में लापरवाह वाहन चालक कर लोगो के साथ जान का खिलवाड़ ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में लापरवाह वाहन चालक लोगो की जान जोखिम में डाल कर क्षमता से भी अधिक मात्रा में सवारी भर कर लाते है देखा जाए तो ग्रामीण अंचल से आने वाले मजदूर के साथ साथ देश का भविष्य स्कूल के बच्चें भी वाहन के भार लटकते नजर आ रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नही है क्या कोई बड़ा हादसा होगा तभी जिमेदार अधिकारियो की नींद खुलेगी। ओवरलोडिंग वाहन चलाने से हादसे होने का डर तो बना रहता है देखा जाए तो मोटर साइकिल वाहन चालक बीच सड़क पर अपनी मन मर्जी से वाहन खड़े करके चले जाते हैं जिसे रोड सकरा हो जाता हैं कई घंटो तक यातायात बंधित हो जाता है जिसके कारण पैदल चलकर जाना भी मुस्किल हो जाता ।कई बार तो विवाद की स्थिति भी बन जाती है देखा जाए तो मोटर साइकिल पर नाबालिक वाहन चालक भी कम नही दो से अधिक सवारी बिठा कर अदरूनी मार्ग से तेज गति से निकलते हैं कई बार तो नाबालिक वाहन चालक द्वारा घटना भी हो चुकी। फिर भी कोई कारवाही नही की जाती। अब देखना यह है कि चौकी प्रभारी करेगे इन वाहन चालकों पर कोई कारवाही।