वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद चांदनी दीपक निमजा द्वारा उतारी गई नगर के पुराना नाका के राजा की आरती ।

पेटलावद@दीपक मालवीय
पुराना नाके के राजा की पूरे नगर में धूम मची हुई है, पूरे पेटलावद में यहां महाआरती के समय सैकडों लोगों की भीड लगती है, जहां महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए लम्बी लाईने लग रही है , पेटलावद नगर में पुराना बस स्टेंड पर स्थापीत विशाल गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन एवं महाप्रसादी का लाभ लेने सेकडो श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जहां पर दस दिवसीय गणेशोत्सव के लिए भगवान गणेश की 15 फीट की आकर्षक प्रतिमा स्थापीत की गई है।जिसे पुराना नाका का राजा नाम दिया गया। यहां भगवान गणेश का पांडाल पूरे राजा महाराजाओं जैसा ही सजाया गया है। प्रतिदिन रात्रि में आरती के यहां दरबार लगता है। जिसमें आरती और महाप्रसादी के लिए भक्तों की भारी भीड उमडती है। प्रसाद लेने के लिए लम्बी लाइने लगती है। और आयोजक मंडल के सदस्य सभी को महाप्रसादी का लाभ देते है। पांडाल में विशेष साज सज्जा की गई है। और विद्युत सज्जा के द्वारा रात के समय यहां का दृश्य आकर्षक हो जाता है। आयोजन समिति के द्वारा प्रतिदिन अलग अलग अतिथियों को बुलाकर आरती का लाभ दिया जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती चांदनी दीपक निंमजा के द्वारा आरती उतारी गई, वही साथ में नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ , गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।प्रतिदिन अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानीत भी किया जा रहा है।आयोजन को लेकर प्रतिदिन की तैयारियों में कार्यकर्ता एकजुट हो कर भीड जाते है ,और व्यवस्थित तरीके से भीड को संभालते हुए प्रतिदिन का आयोजन संपन्न करवाया जा रहा है।