Uncategorized
विधायक वीरसिंह भूरिया ने नवीन डीपी का किया उद्घाटन, ग्रामीण जनता को दी सौगात।
परवलिया@उमेश पाटीदार
मेघनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवीगढ में क्षेत्रिय विधायक श्री वीरसिंह भूरिया ने विधायक निधि से डीपी लगवाकर जनता की समस्या को निराकरण करते हुए विधायक ने कहा कि थांदला विधानसभा क्षेत्र में हर गांव में बिजली पहुंचाना व पानी की व्यवस्था करना मेरी पहली प्राथमिकता रही है हर गांव में बिजली व पानी की संपूर्ण व्यवस्था करवाना मेरी जिम्मेदारी है । ग्रामीणों की मांग पर डीपी लगा कर मुहूर्त किया गया डीपी लगने पर ग्रामीणों ने विधायक भूरिया जी का आभार माना , साथ में बाबू भूरिया, मसूल भूरिया, सुकराम डामोर, बदिया पारगी, राजिया भूरिया, विनसन डामोर एवम् कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।