विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन आज-इंदौर के सिद्धार्थ बंसल पूजा मैरिज गार्डन में रविवार को देंगे मार्गदर्शन।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद:- लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेमिनार का आयोजन आज रविवार को पूजा मैरिज गार्डन रायपुरिया रोड पर होगा।लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष यश रामावत, सचिव पंकज पटवा, कोषाध्यक्ष हरिओम पाटीदार ने बताया कि इंदौर की करिज्मा ग्रुप के श्री सिद्धार्थ बंसल द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आगे क्या करना है, किस फील्ड में जाना है, इस और दिशा देने का प्रयास होगा। इसके साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को कौन सी फील्ड में जाकर अपना कैरियर व अच्छा प्लेसमेंट प्राप्त करना है का भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी ओर उनके पालक शामिल होंगे।
सीमा पर तैनात सेनिको को भेजेंगे रक्षा सूत्र-
इसके साथ ही क्लब द्वारा पिछले 15 दिनों से चल रहा सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र भेजने के अभियान का भी समापन किया जाएगा। आदिवासी अंचल की बहनों द्वारा बनाई गई राखी व पत्र सीमा पर भेजने के लिए अतिथियों को सोपेंगे।