Uncategorized

विद्युत विभाग की लापरवाही कहे या अनभिज्ञता,,सिचाई के लिए उपयोग मे आने वाली विद्युत लाइन की चपेट मे दो भैसे आई दोनों की मौत।

कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट

भामल/खवासा

ग्राम भामल मे बाजना मार्ग से थोड़ा आगे सिचाई के लिए जाने वाले तारे जमीन से केवल दो फिट तक ही है और काफी निचे जुके हुए बताते हैं कि इससे पहले भी कई बार ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने विद्युत वितरण केंद्र खवासा के जूनियर इंजीनियर को मौखिक एवं लिखित में भी अवगत करवाया जूनियर इंजीनियर की हट धर्मिता व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज एक गरीब किसान की दो पैसे मौके पर तड़प तड़प के मर गई वडलीपाड़ा के किसान दुल्ला नानजी डिंडोर ने बताया कि मेरी दोनों भैसे दूध देती थी एवं अभी गर्मी में कहीं फसल नहीं है तो इनको चराने के लिए मैं खेत तरफ लाया था लेकिन मुझे क्या पता कि भामल तरफ तार इतने जमीन से नजदीक है कि मेरी भैंसों की मौत हो जाएगी विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज मेरी दोनों भैसे मौत के गाल में समा गई इसका जिम्मेदार कौन वही किसान लाल सिंह सोलंकी कमल सोलंकी जोरावर सोलंकी भारत खेर आदि ने बताया कि काफी समय से तार जमीन के नजदीक झुके हुए हैं लेकिन फिर भी विभागीय अधिकारियों ने कोई ध्यान ही नहीं दिया कितनी बार इनको अवगत करवाया लेकिन जूनियर इंजीनियर की लापरवाही के कारण आज दो भैंसों की मौत हो गई।

इनका कहना है।

बारिश में तार को तो चेंजनहीं कर सकते थे फसले लगी हुई थी और बारिश में ट्रैक्टर जा नहीं सकता था इसलिए वह खंबे नहीं लगा पाए अभी गर्मी में वहां खंभे लगाए जाएंगे रही बात किस के भैंसे की तो उनको जो भी मुआवजा होगा विभाग की तरफ से दिया जाएगा।

मुकेश परमार जेई खवासा

दो भैंसों की आज मौत हो गई एक गरीब किसान के के माथे पर चिंता की लकीरें हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज दो भैसों की मौत हो गई विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द इन तारों को ऊपर करके सही करना चाहिए ताकि आने वाले दिनों में और किसी जानवर की मौत ना हो।

ममता बहादुर सिंह चरपौटा सरपंच ग्राम पंचायत भामल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×