विजयादशमी के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल पद संचलन निकाला गया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप विजयादशमी के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल पद संचलन निकाला गया। गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ हुआ जो गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ श्रीराम मंदिर प्रांगण पहुंचे नन्हे नन्हे बाल स्वयं सेवक हाथों में दंड लेकर जय घोष लगा रहे थे छोटे-छोटे कदम ताल से ताल मिला रहे थे ध्वनियंत्र के साथ कदम से कदम मिला रहे थे जगह जगह पर जिस भी गली मोहल्ले में यह पद संचलन निकला वंहा पर ग्राम वासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।बाल पद संचलन में खंड कारवाह विक्रम जी अरड,खंड शारीरिक प्रमुख अनिल जी पाटीदार द्वारा अपने बौध्दिक में कहा गया कि देश में चलने वाली बाल शाखा ही संघ के प्राण है इन शाखा के स्वयंसेवक आगे जाकर देश के कई क्षेत्रों में अपनी सेवा देते हैं देश में समरसता का भाव जागृत करते हैं।