विकासखंड थांदला के खंड शिक्षा अधिकारी थांदला श्री बाबू सिंह नायक को सेवानिवृत्ति पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
थांदला@डेस्क रिपोर्ट
आज दिनांक 30 दिसंबर को आधिवार्षिकी की आयु पूर्ण होने पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री बाबू सिंह नायक का सेवा निवृत्ति समारोह, खण्ड शिक्षा कार्यालय मे आयोजित किया गया! कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री नायक साहब के साथ में किए गए कार्यों मे अपना अनुभव व्यक्त किया।श्री नायक साहब ने अपने वक्तव्य में अपने जीवन में किए गए संघर्ष के बारे मे बताया! तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपना जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कड़ी मेहनत, टेंशन से छुटकारा एवं मेडिटेशन के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में श्री एस.एन. श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड थांदला, श्रीमती सरिता ओझा C M राइस प्रिंसिपल थांदला, श्री मंगलसिंह नायक प्रिंसिपल पीएम श्री स्कूल थांदला, श्री संजय सिकरवार , BRC थांदला, श्री राजू राठौर, लेखापाल, श्री निरंजन पाठक लेखापाल, श्री कैलाश शर्मा लेखापाल, श्री प्रशांत व्यास, श्री बसु मेड़ा, अधीक्षक श्री रमेश कटारा अधीक्षक एवम् बडी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार श्री चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, CM राइस स्कूल थांदला के द्वारा किया गया।