विकसित भारत संकल्प यात्रा का बामनिया में हुआ आयोजन।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
आज बामनिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सरकारी पहल है राष्ट्रव्यापी आयोजन है जो आयुष्मान भारत उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा प्रधानमंत्री स्वनिधि प्रधानमंत्री आवास जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में आम जनता में जागरूकता बढ़ाने और उनका कार्यान्वयन का अभियान है विकसित भारत संकल्प यात्रा है।यात्रा के आयोजन के दौरान सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सर्व श्री हेमन्त भट्ट मण्डल अध्यक्ष संदीप मांडोत भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय जी जैन मण्डल महामंत्री कालूसिंह जी मैडा,सरपंच एवम जिला मंत्री श्रीमती रामकन्या मखोड़ एवम अध्यक्ष जनभागीदारी समिति महावीर कालेज पेटलावद के श्री विपिन जी शर्मा मौजूद रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बामनिया उपसरपंच श्री बृजभूषणसिह परिहार ने किया और आभार श्री अजय जी जैन ने जताया।