Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम सारंगी में हुआ समापन.. गांव के पत्रकारों का हुआ सम्मान।

सारंगी@संजय उपाध्याय

विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन कार्यक्रम 26 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सारंगी में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कन्या हाई स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना गा कर किया उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, स्वागत भाषण बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिला सहकारिता जिला सह संयोजक परमानंद पाटीदार ने दिया सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं के बारे मे बताया उसके पश्चात विधानसभा सहसंयोजक हेमंत भट्ट ने भी शासन की योजना के बारे में बताया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रमेश भाई सोलंकी ने अपने उद्बोधन में राम मंदिर निर्माण में त्याग देने वाले का गुणगान किया और शासन की महत्ती योजना का लाभ सभी ज्यादा से ज्यादा ले की बात कही ,जनपद पंचायत सीईओ ने राम राज्य के बारे में विस्तृत से बताया जिस प्रकार राम राज्य में हर एक को सम्मान मिलता था हर एक को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता थी और हर एक अपने घरों में खुशहाली से जीवन व्यतीत करते थे इसी प्रकार अब रामराज आने वाला है के बारे में बताया भारत सरकार के संकल्प पत्र का वाचन एस डी एम अनिल राठौर ने किया।कार्यक्रम के बीच-बीच में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी कन्या हाई स्कूल की बालिकाओं ने विजय भव गीत की प्रस्तुति दी हायर सेकेंडरी की बालिकाओं ने बालिका पड़ाओ बालिका बढ़ाओ पर खेल का मंचन किया कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार द्वारा किया गया इसी कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सारंगी द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए नगर के स्थानीय पत्रकारों का सम्मान अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ, जनपद अध्यक्ष ने करते हुए मोमेंटो भेंट किये।उन्नत युवा कृषक पंकज पाटीदार ने नेटशेड नेट हाउस के फायदे के बारे में बताया।उपस्थित नागरिकों ने अपनी समस्याओं के कई‌ आवेदन दिए।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ,विधानसभा संयोजक हेमंत भट्ट ,सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ,अनुविभागी अधिकारी ,जनपद सीईओ ,यात्रा सहसंयोजक परमानंद पाटीदार ,सारंगी सरपंच फुन्दि बाई मैडा़, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत ,मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार ,पंचायत सचिव हरिराम भूरिया, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री राजेश पटेल ,युवा मोर्चा महामंत्री लाल सिंह डामोर ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राकेश गामड़ ,दिनेश मावी, ग्राम के पत्रकार जनपद व ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारी गण ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×