Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा की रायपुरिया से हुई शुरुआत।

रायपुरिया@राजेश राठौड़ 

रायपुरिया निप्र, आज 17 दिसंबर रविवार के दिन पेटलावद जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रायपुरिया से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज हुआ इस दौरान सभा में विकासखंड के सभी अधिकारी मौजूद थे सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगे हुए थे, कार्यक्रम में रतलाम , अलीराजपुर,झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर ,पेटलावद क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सुश्री निर्मला भूरिया , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा ,जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ,जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाबेन पडियार,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ओम शर्मा ,जिला कोषाअध्यक्ष महावीर भंडारी , अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया ,मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया ,जनपद प्रतिनिधि महेंद्रप्रतापसिंह राठौर ,सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह राठौर माहिधारा के देवीसिंह भूरिया मंचासिन थे उसके बाद सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमे सभी अतिथियों का स्वागत पंचायत इंस्पेक्टर ज्ञानसिंह चौहान ने किया उसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच होमिबाई नंदू निनामा व उप सरपंच दीपिका पवन सोलंकी ने अतिथियों को गुलदस्ते देकर स्वागत किया, एव उपस्थित सभी लोगो को विकसित भारत में अपनी भूमिका निभाने के लिए संकल्प दिलाया उसके बाद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार एव द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों के उत्थान हेतु योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप में बताया और इन योजनाओं से वंचित लोगो से अपील की है की पंचायत में जाकर अपना नाम दर्ज करवाए जिस से आपको लाभ मिल सके।सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी की गारंटी वाली सरकार आपके द्वार पर आई है जिसमे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ओर किसान निधि ,पात्रता पर्ची, प्रधानमंत्री आवास योजना,पेंशन योजना से वंचित लोगो को मंच पर बुलाकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की इन लोगो का नाम लिखकर योजनाओ का लाभ दिया जाए साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है इन पर विश्वास न करें , सांसद ने ग्राम पंचायत को नल जल योजना के तहत् ओपन पाइप लाइन की सौगात दी लगभग चार करोड़ छत्तीस लाख का इस्टीमेट बनाकर भेज दिया है एक दो माह में स्वीकृत हो जाएगा और रायपुरिया से दत्तिगांव मार्ग को टू लेन बनाया जाएगा जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।इस कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई।भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम मे समाजसेवी पारसमल कोटडिया के 75वे वर्ष में प्रवेश पर उनके पुत्र प्रकाश कोटडिया ने एक सूरदास बालक संतोष पिता राजू डामोर एव पांच टी बी के मरीजों को गोद लिया संतोष को आजीवन देखभाल करने का जिम्मा उठाया जिसकी मौजूदा सभी लोगो ने सराहना की साथ ही जो बच्चे संभाग व प्रदेश स्तर पर अपनी कला से गांव का नाम रोशन किया उन्हें ग्राम पंचायत ने पुरस्कृत किया प्रदेश स्तर पर चित्रकला में सिद्धार्थ पंवार, व संभाग स्तर पर खेलकूद में केशव पाटीदार को शील्ड व प्रमाण पत्र दिया गया , कार्यक्रम में एस डी एम अनिल राठौर , तहसीलदार हुकूमसिंह निगवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत सी ई ओ राजेंद्र दीक्षित ने किया इस दौरान सचिव तोलसिंह निनामा , सह सचिव राजेंद्र सालवी भी उपस्थित रहे , जनपद प्रतिनिधि महेंद्रप्रतापसिंह राठौर ने सांसद एव विधायक से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की समस्या के बारे में बताया और उन्हें हल करने की बात कही उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के सफलता का आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×