विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पर उपाध्यक्ष श्री परमार ने किया झण्डावंदन।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
आज गणतंत्र दिवस पुरा देश धूमधाम से मना रहा है। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस का पर्व बडे हीं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नगर के समस्त शासकीय व अशासकीय कार्यालयों के अलावा निजी संस्थाओं के कार्यालयों पर प्रातः झण्डा वंदन किया गया। सुबह बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पेटलावद में संस्था के उपाध्यक्ष शंकरलाल परमार ने झण्डा वंदन किया। संचालन हनुमंतसिंह गंगाखेडी ने किया। इसके पश्चात सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मिठाईया बांटी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ठां. नरेन्द्रपालसिंह सलुनिया, प्रबंधक मांगीलाल पटेल, सहायक प्रबंधक ठा. गजराजसिंह देवड़ा बेहपुर एवं संस्था के समस्त कर्मचारीगण मौजुद थे।