विशाल ट्रैक्टर रैली निकाल कर मतदाता जागरुकता हेतु की अनूठी पहल।
#JhabuaHulchul
पेटलावद डेस्क। कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र चौहान के मार्गदर्शन में एक विशाल ट्रैक्टर रैली एसडीएम श्री अनिल राठौर के नेतृत्व में निकाली गई। मतदाता जागरूकता हेतु की गई इस अनूठी पहल रूपी ट्रैक्टर रैली को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से श्री अनिल राठौर एसडीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस ट्रैक्टर रैली में विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र के लगभग 75 ट्रैक्टर अपनी साज सज्जा एवं मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्स बैनर के साथ सम्मिलित हुए। उपरोक्त ट्रैक्टर रैली में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी पंचायतों के कर्मचारीगण ट्रैक्टर रैली के साथ मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नारे लगाते हुए नजर आए। ट्रैक्टर रैली शहर के मुख्य मार्ग से हो कर श्रद्धांजलि चौक होते हुए वापिस उत्कृष्ट विद्यालय पहुंच कर समाप्त हुई। जहां एसडीएम श्री अनिल राठौर के नेतृत्व में सीईओ जनपद राजेश दीक्षित द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों तथा ट्रैक्टर चालक कृषकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। अंत में श्री अनिल राठौर एस डी एम पेटलावद द्वारा सभी ट्रैक्टर चालकों/ कृषकों का आभार व्यक्त किया गया।