विश्व हिंदू परिषद ने किया नगर की कार्यकारिणी का विस्तार।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप विश्व हिंदू परिषद ने नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया उन्हें नगर कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां देकर समाज व संगठन के हित में कार्य करने को कहा बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई संगठन ने 22 जनवरी को श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को नगर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की। श्री हनुमान जी मंदिर पर जिला सहसंयोजक जितेन मुनिया एवं जिला मठ मंदिर प्रमुख जितेंद्र भट्ट की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दायित्व की घोषणा वाचन प्रखंड मंत्री राम जी ने किया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल…प्रखंड रायपुरिया…ख़ंड कार्यकरणी…
नगर अध्यक्ष- संदीप गहलोत
नगर संयोजक- नमन राठौड़
नगर उपाध्यक्ष- ईश्वर भाभर
नगर मंत्री- मुकेश मकवाना
नगर सहमंत्री- कमलेश मेड़ा
नगर अखाड़ा प्रमुख- मोहन ओसारी
नगर गौ रक्षक प्रमुख- रोहित पाटीदार
नगर विशेष संपर्क प्रमुख- घनश्याम पवार
नगर सहसंयोजक- निलेश देवड़ा
नगर सुरक्षा प्रमुख- अजय गहलोत
नगर मीडिया प्रभारी- ऋषिराज पुनिया
नगर सह गौ रक्षक प्रमुख- भूपेन भाभर
नगर सेवा प्रमुख- विजय सोनगरा
नगर विद्यार्थी प्रमुख- रोहित रावल
इस मौके पर प्रखंड बलोउपासना प्रमुख सुनील बंजारा अमर मकवाना पर्वत देवड़ा कैलाश चौहान किशन ललित बहुगुणा चिंटू औसारी प्रखंड सह मंत्री भेरुलाल मकवाना मौजूद रहे। हनुमान मंदिर पर आरती कर बैठक का समापन किया।