Uncategorized

विश्व पर्यावरण दिवस पर सांई मित्र मंडल के सदस्यों ने किया पौधारोपण।

#JhabuaHulchul

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

झकनावदा – पेड़ काटने में घंटों का समय लगता है। पौधारोपण करना चंद सेकेंड का काम है। उसके बाद भी हम पौधे लगाने में नहीं पेड़ काटने में ज्यादा गंभीरता दिखाते हैं। इसी तरह से पेड़ों पर यदि लालच की कुल्हाड़ी चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब आने वाली पीढ़ियां पेड़ों की छाया तक तरस जाएगी। अकाल भी पड़ सकता है। हम सभी को मिलकर पेड़ों की घटती संख्या को बढ़ाकर पर्यावरण को बचाना है। सभी के प्रयास से ही इस मुहिम में कामयाबी मिलेंगी। जब भी समय मिले हमें एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उसी उद्देश्य को लेकर आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर के साई मित्र मण्डल के सदस्यों द्वारा राजगढ पेटलावद मार्ग पर बोरिया घाटी पर स्थित साई मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण किया गया जिससे की हमारा पर्यावरण भी बचा रहे और हमे ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलता रहे, शास्त्र में कहावत हैं को एक वृक्ष दस पुत्र के समान है जैसे एक वृक्ष को बड़ा कर उसकी रक्षा करना वैसे ही दस पुत्रों की परवरिश कर के उन्हे बड़ा करना । इस अवसर पर उपस्थित समिती के अध्यक्ष ठाकुर जगपाल सिंह राठौर, उपाध्यक्ष देवेंद्र श्री वास्तव, नमन परलेचा, गोपाल सोनी, मितेश कुमठ, अथर्व अरोड़ा, चेनसिंह, बच्चे पार्टीआदि जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×