व्यापारी ऐशोसिएशन के अध्यक्ष कोटडीया ने अपने जन्मदिन पर स्वास्थ्य केंद्र पर कम्बल भेंट किये।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप, व्यापारी ऐशोसिएशन के अध्यक्ष रमण कोटडीया ने अपना 64 वा जन्मदिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के बीच जाकर मनाया स्वस्थ्य केन्द्र पर कंबल भेंट किये और वहां भर्ती मरीजों को फल वितरित किए , कोटड़ीया ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए मैंने मेरे जन्मदिन पर कम्बल भेंट किये ताकि भर्ती मरीजों को व उनके परिजनों को ठंड से राहत मिलेगी लोगों को अपने जन्मदिन पर फिजूल खर्च के बजाय गरीबों की सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए,कोटडीया और उनके परिजन व उनके मित्रजन रमेश भटेवरा, क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक प्रवीण हामड, महावीर भंडारी,जनपद प्रतिनिधी महेंद्रसिंह राठौर, दिनेश चौधरी कमलेश पाटीदार प्रकाश कोटडीया की उपस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कम्प्यूटर आपरेटर सोहन निनामा को भेंट किये।