Uncategorized
यह थाना पुलिस के साथ परिवार भी है…थाना कल्याणपुरा पुलिस व्दारा कि गई गोद भराई कि रस्म।
जितेंद्र बैरागी की रिपोर्ट
पुलिस थाना कल्याणपुरा पर पदस्थ महिला आरक्षक नेहा गणावा को कल्याणपुरा पुलिस परीवार व्दारा गोद भाराई कि रस्म अदा कि गई , पुरे स्टाँप व्दारा नेहा गणावा को शुभकामनाओ व आशीर्वाद के साथ मातृत्व अवकाश पर रवाना कर विदाई दि गई।