Uncategorized

यह तो विडंबना है…कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने आए थे सिंधिया…गाड़ी से उतरे तक नही…भारी बारिश में जुटे थे कार्यकर्ता…देखे एक्सक्लूसिव वीडियो।

 

देखे एक्सक्लूसिव वीडियो

 

झाबुआ@जितेंद्र बैरागी

भाजपा की अयोध्या कहे जाने वाले कल्याणपूरा में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अचानक दौरा तय हुआ जिसमें कार्यकर्ताओ से मुलाकात के लिए कल्याणपूरा मण्डल को सूचना दी ….जिसके बाद सैकड़ो कार्यकर्ता सिंधिया के स्वागत के किए जुटे परंतु रास्ते मे ऐसी खिचड़ी पकी जिस कारण सिंधिया कल्याणपूरा आए जरूर परंतु यंहा 1 मिनिट भी नही रुके ओर न ही गाड़ी से उतरे जबकि यंहा सैकड़ो कार्यकर्ता भारी बारिश में गांव गांव से अपने नेता के लिए आए थे परंतु सिंधिया जी को कार्यकर्ताओ की परिस्थिति नजर नही आई और चल दिये गाड़ी से ……एक तरफ भाजपा को कार्यकर्ताओ की पार्टी कहा जाता है परंतु यंहा कार्यकर्ताओ को इस तरह से नजर अंदाज करना कहा तक उचित है….एक तरफ चुनाव नजदीक है जबकि कायकर्ता ही चुनाव में जी तोड़ मेहनत करता है न कि बड़े नेता …आखिर भाजपा की कल्याणपूरा कहे जाने वाले कल्याणपूरा में सिंधिया जी का गाड़ी से न उतरना कई सवालों को जन्म दे रहा है……..जबकि भाजपा की जीत हार इसी जगह से तय होती है…?

जब इस बात को लेकर स्थानीय नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्यासी भानु से सम्पर्क किया गया ओर उन्हें पूरी जानकारी से अवगत करवाया गया …जिसके बाद उन्होंने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ की इस तरह से अनदेखी गलत है में साथ मे नही था..वरना मेरे होते हुए यह सब नही होता जबकि झाबुआ से रूट तय हुआ था जिसमे सिंधिया जी को कल्याणपूरा मण्डल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात का दौरा फाइनल हुआ था…….वही कुछ पदाधिकारी नवीन जिला अध्यक्ष पर भी आरोप लगा रहे है की उन्होंने सिंधिया जी को रास्ते मे डायवर्ड कर दिया कि यंहा नही रुकना है…..?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×