युवा के जोश से, नगर के सभी भक्तों के सहयोग से पाटीदार धर्मशाला में हुआ अन्नकूट भंडारे का आयोजन।
सारंगी@संजय उपाध्याय
नगर में राधा कृष्ण, अन्नपूर्णा माई लक्ष्मी नारायण भगवान की कृपा से शानदार भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें पूरे नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों ने भी भंडारे में पहुंचकर प्रसादी लाभ लिया।कोरोना काल के बाद करीब तीन चार वर्षो के बाद युवाओं के जोश से नगर के सहयोग से शानदार भंडारे का आयोजन सफल हुआ इसकी तैयारी नगर के युवाओं ने 10 दिन पहले से ही शुरू कर दी थी पूरे नगर में आयोजक समिति के युवाओं ने एलाउंसमेंट करवा दिया था समिति के युवा सदस्यों द्वारा नगर के सभी घर घर जाकर सहयोग राशि इकट्ठी की , नगर के लोगों द्वारा अनाज ,घी, तेल, चावल, नगद राशि आदि सामान दिया गया पूरे नगर के दानदाताओं का सराहनीय संयोग रहा अन्नकूट भंडारे को लेकर नगर के सभी समाज वर्ग काफी उत्साहित नजर आया एवं भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करीब 7000 भक्तों ने भाग लेकर प्रसादी ग्रहण की ।इस अन्नपूर्णा भंडारे के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी युवा सदस्यों को, नगर वासियों को, गणमान्य नागरिको ,वरिष्ठ नागरिको एवं नगर वासियों को नगर पत्रकार संघ एवं सभी समाज वर्ग के लोगों ने बधाई दी।