Uncategorized
युवाओं ने दिखाया जोश, बुजुर्ग मतदाताओं ने निभाई अपनी जिम्मेदारी,, वही सेल्फी प्वाइंट की दिख रही थी कमी,, देखें 3:00 बजे तक की रिपोर्ट।
बामनिया@जितेन्द्र बैरागी
बालक हाई सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र क्रमांक 1 में 58%, क्रमांक 2 में 58%, क्रमांक 3 में 55% रहा।कन्या शाला में मतदान क्रमांक 4 में 60%, क्रमांक 5 में 60% 3 बजे तक मतदान हो चुका था।वही युवा मतदाताओं ने बड़े जोश के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। वही बुजुर्ग मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी निभाने पहुंचे। बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने व्हीलचेयर की मदद से वोट मशीन तक पहुंचाया गया।