युवक कांग्रेस कमेटी ने रतलाम रोड़ गंगाखेडी घाटी पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
सारंगी@संजय उपाध्याय
युवक कांग्रेस कमेटी सारंगी द्वारा रतलाम झाबुआ रोड गंगाखॆडी घाटी के आस पास बड़े बड़े गड्ढे के सही नही होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया मौके पर करवड़ चौकी के प्रभारी अपने बल के साथ पहुंचे धरना स्थल पर कार्यकर्ता एमपी आरडी सी के अधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए मौके पर सारंगी नायब तहसीलदार भी पहुंची कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें रोड पर हो रहें गड्डो पर ले जाकर स्थिति से अवगत करवाया कुछ समय बाद पेटलावद थाने के टी आई और एमपीआरडीसी के अधिकारी भी पहुंचे जहां पर रोड की पूरी स्थिति से अवगत करवाया गया अधिकारियों द्वारा पूर्व में भी तीन दिन का आश्वासन दिया गया था परंतु उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई दूरभाष के माध्यम से भी अधिकारियों और टोल संग्रहण कंपनी के कर्मचारीयो को भी स्थिति से अवगत करवाया गया था कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हुई ,भाबरापाड़ा माही नदी से लेकर करवड़ तक रोड की स्थिति दयनीय हे छोटे वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हे अभी दो दिन पूर्व में सारंगी के व्यापारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और लोडिंग टेंपो भी पलटी खाया था जिसका समाचार प्रकाशित हुआ था युवक कांग्रेस के आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्य चालू करने और रोड पर हुए गड्डो को भरने का आश्वासन दिया ,तब जाकर कार्यकर्ता माने और धरना प्रदर्शन खत्म किया उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सोपा धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह,पूर्वजनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी,विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह गंगाखेड़ी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह सारंगी,जनपद सदस्य कैलाश भाई,जयदीप पाटीदार,मोहनलाल जी,मोर सरपंच,गुड्डू मेड़ा,तोलाराम भाबर,सुरेश गामड़,मोतीलाल मालीवाड,सुलतान डाबी,कैलाश डाबी एवं ब्लॉक के कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।